Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी भरा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत आज सतर्क मोड में हुई. BSE सेंसेक्स में जहां 468 अंकों की उछाल देखा गया वहीं निफ्टी ने भी कारोबार में वापसी की और 18,400 के स्तर के ऊपर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिला, जिससे बाजार पर दबाव रहा. हालांकि ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी से सपोर्ट मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 468.38 अंकों की उछाल के साथ 61806.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 151.45 अंकों की बढ़त के साथ 18420.45 के लेवल पर बंद हुआ है.
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ADANIPORTS के शेयर 4.05 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. ADANIENT में 3.02 फीसदी, M&M में 2.99 फीसदी, EICHERMOT में 2.75 फीसदी और POWERGRID में 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: Old is Real Gold: 5 Rupee का यह खास नोट, आपको बना सकता है घर बैठे लखपति
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TCS में 1.08 फीसदी, INFY में 0.80 फीसदी, TATAMOTORS में 0.84 फीसदी, ONGC में 0.85 फीसदी और SUNPHARMA में 0.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़