Stock Market Updates: बिकवाली के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

Sensex में 289.05 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57,925.54 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 77 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,074.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है। यूस फेड ने महंगाई के उच्‍च स्‍तरों को देखते हुए एक बार फिर ब्‍याज दरों में 25 अंकों की बढ़ोतरी की है। Sensex में 289.05 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57,925.54 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 77 अंक यानी 0.45 फीसदी  की गिरावट के साथ 17,074.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ADANIPORTS, HINDALCO, ADANIENT, NESTLEIND, TATAMOTORS के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ASIANPAINT, HCLTECH, WIPRO, INFY, BAJAJ-AUTO निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं।

आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल समेत ज्‍यादातजर इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। जबकि फार्मा हरे निशान में। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

HAL

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 2,450 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी। जिससे उसे करीब 2,800 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। सरकार एचएएल में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो दिन की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएगी। संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को जबकि रिटेल निवेशक शुक्रवार को शेयरों की खरीद कर पाएंगे। एचएएल के ओएफएस के तहत बुनियादी तौर पर 1.75 फीसदी हिस्सेदारी यानी 58.51 लाख शेयर की पेशकश की जाएगी और अधिक अभिदान होने की स्थिति में इतने और शेयरों की बिक्री का विकल्प रहेगा। एचएएल में सरकार के पास फिलहाल 75.15 फीसदी हिस्सा है।

Hero Motocorp

देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए उत्सर्जन मानक के अनुरूप अपने मॉडलों को बनाने में बढ़ी हुई लागत को देखते हुए कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है। वाहनों की नई कीमतें अप्रैल से लागू हो जाएंगी. 1 अप्रैल, 2023 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक का अधिक सख्त दूसरा चरण लागू होने वाला है। इस चरण के अनुरूप मॉडलों के विकास एवं उत्पादन पर वाहन कंपनियों की लागत बढ़ गई है।

M&M

विश्व बैंक समूह की इकाई आईएफएसी वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की एक नई इकाई में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. आईएफसी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली अंतिम छोर तक परिवहन (एलएमएम) सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसे एक नई कंपनी (न्यूसीओ)के रूप में गठित किया जाएगा। एमएंडएम ने कहा कि आईएफसी देश में आईएफसी का ईवी विनिर्माता में यह पहला निवेश है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक तिपहिया में उसका पहला निवेश हेगा।

IRCTC

IRCTC ने लोकैया रविकुमार को खानपान सेवाओं के लिए निदेशक नियुक्त किया। निदेशक मंडल ने कंपनी के निदेशक (खानपान सेवाएं) के रूप में डॉ लोकैया रविकुमार को नियुक्त किया है। लोकैया रविकुमार के पास खानपान और पर्यटन व्यवसायों को कवर करने वाले आतिथ्य उद्योग में 37 साल से अधिक का कार्य अनुभव है।

इसे भी पढ़ें: PM ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया

Nazara Technologies

Nazara Technologies की शाखा Sportskeeda ने US में NFL प्रकाशक प्रो फुटबॉल नेटवर्क का अधिग्रहण किया है। सब्सिडियरी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स (स्पोर्ट्सकीडा) ने प्रो फुटबॉल नेटवर्क एलएलसी (पीएफएन) में 73.27 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो एनएफएल (संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल) और कॉलेज फुटबॉल के कवरेज और विश्लेषण का एक प्रमुख स्रोत है. अधिग्रहण की लागत 1.82 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये) है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़