Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111.06 अंक टूटकर 57,444.84 अंक पर आया, निफ्टी 33.35 अंक की गिरावट के साथ 16,938.80 अंक पर था। BPCL, TITAN, DIVISLAB, NESTLEIND, HINDUNILVR के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TATASTEEL, HINDALCO, INDUSINDBK, JSWSTEEL, ONGC निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं. आज के कारोबार में मेटल, बैंक, आईटी, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में बिकवाली है। जबकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
SJVN
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी SJVN ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां एक संयुक्त उद्यम बनाएंगी। एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं। संयुक्त उद्यम कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी, जिसमें सौर, पवन और जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।
Reliance Industries Limited
RIL की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना 5जी नेटवर्क शुरू किया है। इसके साथ जियो का 5जी नेटवर्क 365 शहरों में पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जियो ट्रू 5जी से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल और मेघालय का तुरा शामिल है। दिसंबर 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगी।
JSW Energy
बिजली उत्पादक JSW Energy ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं, क्योंकि इसकी वित्त समिति ने प्रत्येक 1 लाख रुपये के 25,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दे दी है। पिछले साल अक्टूबर में, बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी थी. मैच्योरिटी की तारीख 13 मार्च, 2026 है।
GAIL (India)
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल को निजी क्षेत्र की दिवालिया कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का 2,079 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की मंजूरी मिल गई है। इस अधिग्रहण से गेल को पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने जेबीएफ पर बकाया राशि की वसूली के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। वित्तीय और परिचालन लेनदारों के लिए 5,628 करोड़ रुपये की वसूली के मकसद से आईडीबीआई बैंक ने दिवाला प्रक्रिया की शुरूआत की।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार को लेखा की स्थापित प्रणाली समाप्त नहीं करनी चाहिए: CAG
Indian Oil Corporation
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कम कार्बन, स्वच्छ और हरित ऊर्जा कारोबार के तहत एक नयी अनुषंगी कंपनी शुरू की है. देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी ने 2046 तक अपने परिचालन में शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है. नयी सहायक कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मददगार होगी. इसके लिए नीति आयोग, दीपम (निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) आदि की मंजूरी ली जानी है।
अन्य न्यूज़