Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

 Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

BSE Sensex पर 200 अंक की बढ़त के साथ 60,881.44 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह NSE Nifty पर 77.80 अंक यानी 0.43 फीसदी की टूट के साथ 18,110.20 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर HINDALCO, TATAMOTARS , HEROMOTORS, POWERGRID, UPL का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

ग्‍लोबल बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में भी तेजी आई है। BSE Sensex पर 200 अंक की बढ़त के साथ 60,881.44 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह NSE Nifty पर 77.80 अंक यानी 0.43 फीसदी की टूट के साथ 18,110.20 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर HINDALCO, TATAMOTARS , HEROMOTORS, POWERGRID, UPL का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ULTRACEMCO, NTPC, ADANIPORTS, JSWSTEEL, ADANIENT जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Reliance Industries

Reliance Industries के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि रेवेन्यू में करीब इतना ही इजाफा हुआ है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 15,792 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.91 लाख करोड़ से बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा. EBITDA करीब 8.72 फीसदी बढ़कर 16,429 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान अवधि में 15,110 करोड़ रुपये रहा था.

UltraTech Cement

Aditya Birla Group की इस कंपनी का दिसंबर 2022 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.9 प्रतिशत घटकर 1,062.68 करोड़ रुपये रह गया।  जबकि पिछले साल यह 1,710.40 करोड़ रुपये था। हालांकि, इसी अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 27.5 प्रतिशत बढ़कर 16,647.52 करोड़ रुपये हो गई है।

ICICI Bank

ICICI Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 34.2 फीसदी बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये रहा है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 34.6 फीसदी बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन सालाना आधार पर 69 bps बढ़कर 4.65 फीसदी रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 19.7 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 10.3 फीसदी बढ़ा है.

Adani Enterprises

20,000 करोड़ रुपये के FPO से कुछ ही दिन पहले समूह के CFO जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के भविष्य के कारोबार और निवेश योजना के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया, FPO के जरिए जमा राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ कर्ज को कम करने के अलावा ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं, हवाईअड्डा सुविधाओं और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में करेगी । बता दें, कंपनी FPO में 3,112-3,276 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर बेचेगी, जो 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Hero Moto ने अपने ई-स्कूटर की जयपुर में शुरू की आपूर्ति

State Bank of India

SBI ने केनरा बैंक द्वारा आयोजित कमर्शियल इंडो बैंक एलएलसी, मॉस्को में 40 फीसदी हिस्‍सेदारी दने के लिए एक समझौता किया है. लेनदेन मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और अधिग्रहण की लागत 14.67 मिलियन डॉलर है.

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़