Stock Market Updates: उतार चढ़ाव के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरावट दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex 123.03 अंक टूटकर 57,802.25 अंक पर आया; निफ्टी 61.1 अंक की गिरावट के साथ 17,015.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। INFY, APOLLOHOSP, TCS, DRREDDY, POWERGRID के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं BAJFINANCE, BAJAJFINSV, HDFCLIFE, SBILIFE, TATASTEEL निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में मिला जुला कारोबार है। जबकि निफ्टी पर आईटी, मेटल इंडेक्स मजबूत दिख रहे हैं। फाइनेंशियल और रियल्टी लाल निशान में हैं। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Adani Power
अडानी पावर ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लि. में 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लि. (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है। अडानी पावर ने कहा कि प्रस्तावित सौदे से जुड़े पक्षों ने शेयर खरीद समझौता किया और सौदे को पूरा किया। इससे पहले, नवंबर में अडानी पावर ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सपोर्ट प्रॉपर्टीज में 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेचने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।
Maruti
मारुति सुजुकी इंडिया के वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। कंपनी ने कहा कि रेगुलेटरी जरूरतों और महंगाई के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कीमतों में इजाफा कितना होगा। कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है।
Infosys
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने अपने निदेशक मंडल से किरण मजूमदार शॉ की सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। यह आदेश 22 मार्च, 2023 को शॉ का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रभावी हो गया। एक बयान के अनुसार, इन्फोसिस के बोर्ड ने प्रमुख स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर 23 मार्च से डी सुंदरम को चुना है।
LIC
सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है। दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है। ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका साक्षात्कार करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है। सिद्धार्थ इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं।
इसे भी पढ़ें: स्टार्टअप कंपनी Bobble AI के ‘सुपर कीबोर्ड’ से मिलेगी ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा
HAL
HAL की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर ‘ग्रीन शू’ विकल्प इस्तेमाल करने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एचएएल के ओएफएस को पहले दिन ही 4.5 गुना अभिदान मिल गया है। खुदरा निवेशकों को आज बोली लगाने का मौका मिलेगा. ओएफएस में 1.75 प्रतिशत या 58.51 लाख शेयरों की पेशकश की गई है। वर्तमान में, सरकार की एचएएल में 75.15 फीसदी है।
अन्य न्यूज़