Stock Market Updates: बाजार मे खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी रैली है। सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 406.26 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 58,041.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 117.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। HDFCLIFE, HCLTECH, SBILIFE, INFY, LT के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ITC, BPCL, HEROMOTOCO, EICHERMOT, TCS निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं।
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है। निफ्टी पर बैंक और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
HAL
रक्षा मंत्रालय ने 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसमें HAL को लगभग 50 फीसदी ऑर्डर मिले हैं। रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा बलों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी। इस सौदे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 32,000 करोड़ रुपये के 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है।
TCS
TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के करीब 4 साल पहले पद छोड़ा है। उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) इकाई के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने कहा कि गोपीनाथन सुचारू रूप से बदलाव और अपने उत्तराधिकारी की मदद के लिये 15 सितंबर, 2023 तक पद पर बने रहेंगे। वह 6 साल से प्रबंध निदेशक और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। टीसीएस के शेयरधारकों ने अप्रैल, 2022 में गोपीनाथन की 5 साल के लिये यानी 20 फरवरी, 2027 तक नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
Patanjali Foods
पंतजलि फूड्स लि. ने कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिये अप्रैल में एफपीओ लाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाये जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं। कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है।
DLF
रियल्टी प्रमुख ने केवल 3 दिनों में अपने लक्ज़री हाई-राइज़, द आर्बर प्रोजेक्ट के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्री-फॉर्मल लॉन्च बिक्री देखी। महंगे घरों की उच्च मांग को देखते हुए कंपनी लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग पर फोकस करेगी।।
इसे भी पढ़ें: NTPC ने Varanasi में हरित कोयला बनाने की इकाई शुरू की
Voltas
वोल्टास की सहायक कंपनी यूएमपीईएसएल को बिजली वितरण और सौर परियोजनाओं के लिए 1,770 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इसकी सहायक कंपनी यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (यूएमपीईएसएल) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए विद्युत ऊर्जा वितरण कारोबार में 1,770 करोड़ रुपये के कई एसआईटीसी प्रोजेक्ट ऑर्डर हासिल किए हैं, जिसमें एक सौर ऊर्जा परियोजना भी शामिल है।
अन्य न्यूज़