Stock Market Updates: महिने की शुरुआत बढ़त के साथ, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 27.94 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 66,555.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 9.55 अंक या 0.05 फीसदी से बढ़कर 19,763.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स अच्छे सकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बढ़त के साथ खुले। बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 27.94 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 66,555.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 9.55 अंक या 0.05 फीसदी से बढ़कर 19,763.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में तेजी दिख रही है. निफ्टी पर मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, फार्मा सभी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि  फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में है। NTPC, TECHM, HINDALCO, DRREDDY, TATAMOTORS के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं POWERGIRD, APOLLOHOSP, HDFCLIFE, UPL, ONGC, ADANIPORTS के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी की पहली तिमाही में बिक्री 4,98,030 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.4 फीसदी अधिक है. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 9.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,34,812 यूनिट रही. इसके अलावा, मारुति सुजुकी के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट को समाप्त करने की मंजूरी दे दी है. फिलहाल सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पास SMG की 100% इक्विटी पूंजी है।

Reliance Industry

रिलायंस रिटेल ने उन छात्रों को लक्ष्य करते हुए एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है जो स्मार्ट क्षमताओं वाले किफायती लैपटॉप की तलाश में हैं. Jio ने अब 16,499 रुपये में एक नया JioBook लैपटॉप लॉन्च किया है. JioBook JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android पर आधारित है।

GAIL (India)

पेट्रोकेमिकल कारोबार के साथ-साथ नेचुरल गैस के मार्केटिंग में कमजोर कमाई के कारण, गेल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2013 की इसी तिमाही के 3,250.95 करोड़ रुपये की तुलना में 44.8 फीसदी कम 1,792.99 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।

Power Grid Corporation

पावर ग्रिड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 5 प्रतिशत की सालाना आधार पर (YoY) गिरावट के साथ 3,597 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। परिचालन से राजस्व (Revenue from operations) 1 प्रतिशत बढ़कर 11,048 करोड़ रुपये हो गया।

State Bank of India 

SBI ने कहा कि उसने अपने तीसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करने के माध्यम से 7.54 प्रतिशत की कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। SBI ने एक बयान में कहा, बांड से प्राप्त आय का उपयोग इन्फ्रास्ट्रक्चर और किफायती हाउसिंग सेगमेंट के फंडिंग के लिए दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़