Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 63.93 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 62,346.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 15.75 अंक की टूट के साथ 18,544.75 अंक के स्तर पर है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं

देश में चुनावों की मतगणना के बीच घरेलू शेयर बाजारों की गुरुवार को सपाट शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 63.93 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 62,346.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 15.75 अंक की टूट के साथ 18,544.75 अंक के स्तर पर है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Eveready Industries

एवरेडी इंडस्ट्रीज ने 14 फरवरी 2023 से बिबेक अग्रवाल को नया सीएफओ नियुक्त किया। उन्होने इंद्रनील रॉय चौधरी और बिभु रंजन साहा की जगह ली है।

Macrotech Developers

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने क्यूआईपी ऑफर फ्लोर प्राइस 1,022.75 रूपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी और बेचने वाले शेयरधारक फ्लोर प्राइस पर 5 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर सकती है।

HCL Tech

HCLTech ने क्रिटिकल 5G एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस डिलीवर करने के लिए Intel और Mavenir के साथ मिलाया है। 

Inox Wind

कंपनी ने 0.01 प्रतिशत नॉन कन्वर्टिबल, नॉन-क्यूम्युलेटिव, 10 रुपये के रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयरों की प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर आइनॉक्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड को 600 करोड़ रुपए में आवंटित किया। कंपनी ने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स को एडवांसेज के रुप में 623 करोड़ रुपये चुकाए।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: सेंसेक्स 215.68 अंक टूटकर, निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट के साथ बंद

Britannia and Dabur

ब्रिटानिया और डाबर कोस्टॉक लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए काफी बेहतर मान रहे है. दोनो को ओवर ऑल मार्केट के हिसाब से अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला बताया है. इसके अलावा उन्होंने ब्रिटानिया को लचीला बताया जबकि डाबर पर कहा कि आने वाले समय में डाबर के मार्जिन में सुधार दिखाई देगा. जिसका फायदा कंपनी को होगा.

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़