शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों ने बरती सतर्कता

stock-markets-fall-for-the-second-consecutive-day
[email protected] । Jan 11 2019 5:54PM

नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 26.65 अंक गिरकर 10,794.95 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले यदि इस सप्ताहांत की बात की जाये तो सेंसेक्स 314.74 अंक लाभ में रहा। वहीं निफ्टी ने भी 67.60 अंक का साप्ताहिक लाभ दर्ज किया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शु्क्रवार को शुरूआती लाभ गंवाकर 96.66 अंक के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों के सतर्कता बरतने से बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में हालांकि तेजी रही। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनी टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई है। निवेशकों के मुताबिक कंपनी का तीसरी तिमाही लाभ उम्मीद से कम रहा है।

इसे भी पढ़ें- टीसीएस ने डेनियल ह्यूजेस कैलहन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,191.87 अंक पर खुला, लेकिन यह इस स्तर पर टिक नहीं सका। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 96.66 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 36,214.26 अंक और नीचे में 35,840.60 अंक के दायरे में रहा।

इसे भी पढ़ें- ‘जीएसटी संबंधी गड़बड़ियां’ ठीक होने का श्रेय कांग्रेस के वित्त मंत्रियों को : चिदंबरम 

नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 26.65 अंक गिरकर 10,794.95 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले यदि इस सप्ताहांत की बात की जाये तो सेंसेक्स 314.74 अंक लाभ में रहा। वहीं निफ्टी ने भी 67.60 अंक का साप्ताहिक लाभ दर्ज किया।

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का शेयर 2.45 प्रतिशत टूट गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24.1 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन निवेशक मार्जिन के मोर्चे पर निराश हैं। कंपनी के परिणाम कल बाजार में कारोबार समाप्त होने के बाद जारी किये गये। वहीं आईटी क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के परिणाम आज शाम जारी किये गये। कंपनी का तीसरी तिमाही मुनाफा 30 प्रतिशत घटकर 3,610 करोड़ रुपये रह गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़