सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

subhash-chandra-resigns-as-chairman-of-zee-entertainment-enterprises
जेडईईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

नयी दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा ने कंपनी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया। जेडईईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह सेबी सूचीबद्धता नियमन के नियम 17 (आईबी) के अनुरूप है। इसके अनुसार निदेशक मंडल का चेयरपर्सन प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी से जुड़ा नहीं होना चाहिए।’’ चंद्रा कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़