आस्कमी समूह का दस हजार इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य

देश का प्रमुख आनलाइन सर्च प्लेटफार्म और डिजिटल एसएमई मार्केटप्लेस आस्कमी समूह ने लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) पर जोर देने की अपनी बात आज दोहरायी।

देश का प्रमुख आनलाइन सर्च प्लेटफार्म और डिजिटल एसएमई मार्केटप्लेस आस्कमी समूह ने लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) पर जोर देने की अपनी बात आज दोहरायी और चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10,000 एसएमई को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। कंपनी दूसरे तथा तीसरी श्रेणी के शहरों में विक्रेताओं तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही ताकि वह ज्यादा से ज्यादा एसमएई इकाइयों को अपने बिक्री प्लेटफार्म से जोड़ सके। उसका आकलन है कि उसके करीब 40 प्रतिशत कारोबारी तथा ग्राहक ऐसे शहरों के ही हैं।

कंपनी ने 1.5 करोड़ से अधिक एसएमई को अपने प्लेटफार्म के जरिए प्रोत्साहन और सहायता दी है। आस्कमी पे के परिचालन प्रमुख सुदीप गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘..हमारा मानना है कि आफलाइन काम करने वाले विक्रेताओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के मामले में काफी अवसर है और कंपनी के लिये यह प्रमुख क्षेत्र है जिस पर वह ध्यान दे रही है।’’ आस्कमी फिन के सीईओ पवन लोहिया ने कहा, ‘‘हमने दिसंबर 2015 में आस्कमी पे की पहल के रूप में विक्रेता वित्त पोषण पहल आस्कमीफिन शुरू की। आस्कमी फिन के तहत हमने देश के प्रमुख बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों से गठजोड़ किया ताकि एसएमई को वित्त पोषण उपलब्ध कराया जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम 2-3 महीनों में ही 30 करोड़ रुपये का कर्ज एसएमई को वितरित करने में सफल रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में हमने 2016-17 के अंत तक 10,000 एसएमई को कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है जो 1,000 करोड़ रुपये हो सकता है।’’ आस्कमीपे एक सरल भुगतान और विपणन समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। यह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिये कम लागत में सुरक्षित तरीके से ई-भुगतान सुविधा उपलब्ध कराती है। आस्कमीपे, आस्कमी फिन के जरिये कम ब्याज पर एक करोड़ रुपये तक ऋण और ओवर ड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध कराती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़