टाटा मोटर्स हर श्रेणी में नए वाहनों की रेंज पेश करेगी

अगले तीन साल में देश के शीर्ष तीन यात्री वाहन विनिर्माताओं में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चल रही टाटा मोटर्स हर श्रेणी में नए वाहनों की रेंज पेश करेगी और अपने ‘पुराने वाहनों’ को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

नयी दिल्ली। अगले तीन साल में देश के शीर्ष तीन यात्री वाहन विनिर्माताओं में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चल रही टाटा मोटर्स हर श्रेणी में नए वाहनों की रेंज पेश करेगी और अपने ‘पुराने वाहनों’ को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कंपनी अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के कुछ मॉडलों को हटाने पर अध्ययन कर रही है।

यह जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ग्यूएंटर बटशेक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़