भारत में और मॉडल लाने की हड़बड़ी नहीं: टोयोटा
भारत में डीजल वाहनों को लेकर अनिश्चितता के बीच जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कारपोरेशन ने आज कहा कि उसे वहां (भारत) और वाहन लाने की हड़बड़ी नहीं है।
योकोहामा। प्रदूषण चिंताओं की वजह से भारत में डीजल वाहनों को लेकर अनिश्चितता के बीच जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कारपोरेशन ने आज कहा कि उसे वहां (भारत) और वाहन लाने की हड़बड़ी नहीं है, वह कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। कंपनी का भारत में परिचालन किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में है। उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली एनसीआर में 2000 सीसी और उससे अधिक इंजन क्षमता की डीजल कारों और एसयूवी पर प्रतिबंध से टोयोटा ही सबसे अधिक प्रभावित हुई थी। यह प्रतिबंध पिछले साल दिसंबर से आठ माह तक लागू रहा।
टोयोटा मोटर कारपोरेशन के सीईओ एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र हिरोयूकी फुकुई ने यहां कहा, ‘‘भारत में उत्सर्जन, नियमन जैसी चिंता है। हम समझते हैं कि यह लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हम स्थिर वृद्धि के लिए उचित समाधान ढूंढ रहे हैं। यही वजह है कि मैं कदम दर कदम की बात कर रहा हूं।’’ भारत में और मॉडल पेश करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करेंगे। भारत में भारतीयों के अनुकूल कारें पेश करने का प्रयास करेंगे। लेकिन हमारे संसाधन सीमित हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी को कड़ी प्रतिद्वंद्विता मिल रही है। हम कदम दर कदम आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जिससे भारतीय उपभोक्ताओं में हमारी स्वीकार्यता बढ़ सके।
अन्य न्यूज़