Amazon और Google को इस कंपनी ने पछाड़ा, कारोबार में निकली आगे

Nvidia
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Feb 15 2024 5:15PM

एक महीने के दौरान एनवीडिया के शेयरों ने 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब एनवीडिया एमेजन और गूगल को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अमेरिकन कंपनी बन गई है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जाहिर कर दिया है कि उसने अपनी धाक जमाने में सफलता पाई है।

बीते कुछ दिनों से एक कंपनी काफी चर्चा में है, जिसका नाम है एनवीडिया। ये कंपनी दुनिया की शीर्ष आईटी कंपनियों में आ गई है। हाल ही में सिस्को सिस्टम्स ने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस-एआई के लिए एनवीडिया के साथ साझेदारी करने की भी चर्चा की थी। सिस्को सिस्टम्स के ऐलान के बाद एनवीडिया के शेयरों में भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

वहीं अब एनवीडिया ने गूगल और अमेजन जैसी कंपनियों को भी पछाड़ दिया है। अब ये अमेरिकी की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। बता दें कि एनवीडिया एआई चिप का निर्माण करने वाली दिग्गज कंपनियों में शुमार है। दोनों कंपनियों के साझेदारी की चर्चा के बाद कंपनी के स्टॉक्स में भी इजाफा हुआ है। कंपनी के स्टॉक्स 739 डॉलर पर ट्रेड कर रहे है। बीते एक सप्ताह के दौरान इसके शेयरों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

आंकड़ों के अनुसार कंपनी के स्टॉक बीते आठ फरवरी को 700 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं अब इन शेयर की कीमत पांच प्रतिशत से अधिक होकर 739 डॉलर पर पहुंच गई है। एनवीडिया कंपनी के शेयर बीते कई दिनों से लगातार ऊपर की तरफ उठ रहे है। वहीं आज से एक महीना पहले यानी 16 जनवरी को एनवीडिया के शेयर 563 डॉलर बने हुए थे, जो कि सिस्को सिस्टम्स के साथ साझेदारी की सूचना मिलने के बाद अब 739 डॉलर पर आ गए है।

बीते एक महीने के दौरान एनवीडिया के शेयरों ने 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब एनवीडिया एमेजन और गूगल को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अमेरिकन कंपनी बन गई है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जाहिर कर दिया है कि उसने अपनी धाक जमाने में सफलता पाई है। एआई चिप निर्माता कंपनी के आगे अब एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट ही बने हुए है।

बता दें कि 13 फरवरी को कारोबार करने के दौरान एनवीडिया ने एक समय में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट और अमेजन से आगे हुई थी। अल्फाबेट ने शाम तक में वापसी की और एनवीडिया को आगे निकलने से रोका। इस दिन कंपनी का कारोबार 1.781 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। इस वर्ष एनवीडिया का मार्केट कैप 650 अरब डॉलर की तेजी के साथ आगे बढ़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़