इस साल राजकोषीय घाटा बढ़कर हो सकता है 3.8 फीसदी

this-year-s-fiscal-deficit-may-rise-to-3-8-percent
[email protected] । Jan 25 2020 1:20PM

देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त चालू वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.8 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आगामी बजट में 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटे का 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य तय कर सकती है। आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है।

मुंबई। देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त चालू वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.8 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। बैंक आफ अमेरिका सिक्योरिटीज की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार विभाग ने पावरग्रिड से मांगे 22,000 करोड़, कंपनी ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आगामी बजट में 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटे का 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य तय कर सकती है। आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम बजट आधार स्तर पर आयकर कटौती, लघु और मझोले उपक्रमों और आवास के लिए ब्याज सहायता के जरिये उपभोग मांग बढ़ाने पर केंद्रित होगा। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता मांग में कमी इसकी प्रमुख वजह है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़