Twitter ने न्यूयॉर्क टाइम्स के अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटाया

Twitter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ट्विटर का ‘ब्लू टिक’ किसी व्यक्ति या संगठन के खाते की प्रामाणिकता को सत्यापित करता है। मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी।

सैन फ्रांसिस्को। उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के प्रमुख अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है। ट्विटर का ‘ब्लू टिक’ किसी व्यक्ति या संगठन के खाते की प्रामाणिकता को सत्यापित करता है। मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी।

इसे भी पढ़ें: इस्पात ही नहीं, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है भारत : Modi

इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपने संस्थागत खातों के सत्यापन के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं करेगा। इससे पहले मस्क ने ट्वीट किया था कि न्यूयॉर्क टाइम्स का ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़