क्लिंटन फेलोशिप फॉर सर्विस के लिए तीन लाख डॉलर इकट्ठे किए

USD 300K raised for Clinton Fellowship for Service in India

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने भारत में अपनी विलियम जे क्लिंटन फेलोशिप फॉर सर्विस के लिए तीन लाख अमेरीकी डॉलर इकट्ठे किए हैं। इस बाबत कोष इकट्ठा करने का कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी के उपनगर मैरीलैंड में सप्तहांत में आयोजित हुआ था।

वाशिंगटन। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने भारत में अपनी विलियम जे क्लिंटन फेलोशिप फॉर सर्विस के लिए तीन लाख अमेरीकी डॉलर इकट्ठे किए हैं। इस बाबत कोष इकट्ठा करने का कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी के उपनगर मैरीलैंड में सप्तहांत में आयोजित हुआ था।

इस कार्यक्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना और अन्य लोगों ने शिरकत की थी। एआईएफ क्लिंटन फेलोशिप एक स्वैच्छिक सेवा कार्यक्रम है जो समूचे भारत के विकास संगठनों और उपक्रमों को अमेरिका और भारत के युवा पेशेवरों से जोड़ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़