वीए टेक वाबाग को पटना में जलमल शोधन संयंत्र बनाने के लिये मिला 1,187 करोड़ का ठेका

va-tech-wabag-got-a-contract-of-1187-crores
[email protected] । Jul 23 2019 3:44PM

कंपनी के निदेशक एवं मुख्य वृद्धि अधिकारी वरदराजन एस. ने कहा, ‘‘बिहार में पुन: मिले इस ठेके के बाद अब वाबाग पटना के छह क्षेत्रों में से चार में जलमल शोधन संयंत्र बनाएगी।’’

नयी दिल्ली। जलशोधन कंपनी वीए टेक वाबाग को बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से पटना में जलमल शोधन संयंत्र लगाने के लिये 1,187 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे यह ठेका गंगा को स्वच्छ बनाने की योजना के तहत मिला है। इसके तहत वह पटना के दीघा तथा कंकड़बाग क्षेत्रों में 450 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क तथा 15 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला जलमल शोधन संयंत्र बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा, रह सकता है उतार-चढ़ाव

कंपनी के निदेशक एवं मुख्य वृद्धि अधिकारी वरदराजन एस. ने कहा, ‘‘बिहार में पुन: मिले इस ठेके के बाद अब वाबाग पटना के छह क्षेत्रों में से चार में जलमल शोधन संयंत्र बनाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार की गिरावट से निवेशकों ने दो दिन में गंवाये 3.79 लाख करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि जब ये परियोजनाएं तैयार हो जाएंगी, इससे पटना की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को बेहतर पारिस्थितिकी का लाभ मिलेगा। कंपनी का शेयर बीएसई में 4.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 303.60 रुपये पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़