वंदे भारत एक्सप्रेस ने सेवा के एक साल पूरे किए, 100 प्रतिशत भरी रहीं सीटें

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे की पहली स्वदेशी रेल वंदे भारत एक्सप्रेस ने सेवा के एक साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर उत्तर रेलवे ने बताया कि इस दौरान इस गाड़ी ने कुल 3.8 लाख किलोमीटर की दूरी तय की, कुल 92.29 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इस दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस की 100 प्रतिशत सीटें भरी रहीं।
Today Sh. S.C Jain, DRM Delhi &officers of Delhi Divn. were present at NewDelhi Rly. Stn. to celebrate the 1st anniversary of inception of NewDelhi – Varanasi “Vande Bharat Express”. The train was inaugurated and dedicated to the Nation by Hon’ble PM Sh. Narendra Modi on 15.2.19. pic.twitter.com/CQ3QMtTP0F
— DRMDELHI (@drmdelhi) February 18, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 फरवरी को इस रेलगाड़ी का उद्घाटन किया गया था और इसके दो दिन बाद (17 फरवरी, 2019) को इसने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करती है और सोमवार तथा गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिनों में चलती है।
अन्य न्यूज़