विस्तारा एयरलाइंस 9 नवंबर से शुरू करेगी दिल्ली-तिरुवनंतपुरम के बीच हवाई सेवा

vistara-airlines-to-start-air-services-between-delhi-thiruvananthapuram-from-november-9
[email protected] । Oct 16 2019 6:42PM

विस्तारा ने पिछले दो महीनों में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उसने नौ नये शहरों तक उड़ान शुरू की है जिनमें छह शहर- इंदौर, जोधपुर, खजुराहो, पटना, तिरुवनंतपुरम और उदयपुर- देश के हैं और विदेश में बैंकाक, दुबई और सिंगापुर हैं।

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को घोषणा की है कि वह दिल्ली-तिरुवनंतपुरम हवाई मार्ग पर 9 नवंबर से प्रतिदिन हवाई सेवा शुरू करेगी। केरल की राजधानी विस्तारा के नेतवर्क का 33वां गंतव्य होगा। विमान प्रातः 7 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और तिरुवनंतपुरम पर पूर्वाह्न 10.20 बजे उतरेगा। वापसी में विमान प्रतिदिन सुबह 11 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरकर दिल्ली हवाई अड्डे पर अपराह्न 2.20 पहुंचेगा। 

इसे भी पढ़ें: IndiGo के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित फिलिप ने दिया इस्तीफा

विस्तारा ने पिछले दो महीनों में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उसने नौ नये शहरों तक उड़ान शुरू की है जिनमें छह शहर- इंदौर, जोधपुर, खजुराहो, पटना, तिरुवनंतपुरम और उदयपुर- देश के हैं और विदेश में बैंकाक, दुबई और सिंगापुर हैं। कोच्चि के बाद केरल में तिरुवनंतपुरम विस्तारा का दूसरा गंतव्य होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़