रोमिंग में इनकमिंग काल पर कोई पैसा नहीं लेगी वोडाफोन

[email protected] । Oct 21 2016 4:37PM

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह 30 अक्तूबर को दिवाली से अपने सभी ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल नि:शुल्क उपलब्ध करेगी।

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह 30 अक्तूबर को दिवाली से अपने सभी ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल नि:शुल्क उपलब्ध करेगी। वोडाफोन इंडिया के निदेशक संदीप कटारिया ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है, ‘मौजूदा 20 करोड़ ग्राहक उत्सव के तहत राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान नि:शुल्क इनकमिंग कॉल से यह सुनिश्चित होगा कि हमारे ग्राहक अपने शहर कस्बे से बाहर निकलने से हिचके नहीं।’’

बयान में कहा गया है कि 30 अक्तूबर को दिवाली से वोडाफोन इंडिया के सभी ग्राहक देश भर में कहीं भी इनकमिंग कॉल पर रोमिंग शुल्क की चिंता किए बिना बात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि नयी कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को देश भर में नि:शुल्क काल की पेशकश कर रही है। इस मौजूदा कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा वायस कॉल से आता है। बीएसएनएल ने तो 15 जून 2015 से ही रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़