Play Store का शुल्क न देने वालों में जानी-मानी कंपनियां भी शामिल, होगी कार्यवाही: Google

play store
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कुछ प्रमुख भारतीय स्टार्टअप के गूगल प्ले की ‘बिलिंग’ नीति पर आपत्ति जताने और हाल में पेश हुए स्वदेश ऐप स्टोर - इंडस ऐपस्टोर की पृष्ठभूमि में गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ज्यादातर डेवलपर अपना उचित हिस्सा दे रहे हैं, और एक छोटा समूह अलग व्यवहार कर रहा है।

नयी दिल्ली। गूगल ने शुक्रवार को कहा कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके ‘बिलिंग’ मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं। ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं। इसके साथ ही गूगल ने चेतावनी दी कि वह गूगल प्ले पर ऐसे गैर-अनुपालन वाले ऐप को हटाने में संकोच नहीं करेगा। कंपनी ने कहा कि नीतियों को लागू करने के लिए जरूरी कार्यवाही की जाएगी। 

कुछ प्रमुख भारतीय स्टार्टअप के गूगल प्ले की ‘बिलिंग’ नीति पर आपत्ति जताने और हाल में पेश हुए स्वदेश ऐप स्टोर - इंडस ऐपस्टोर की पृष्ठभूमि में गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ज्यादातर डेवलपर अपना उचित हिस्सा दे रहे हैं, और एक छोटा समूह अलग व्यवहार कर रहा है। ऐसे में अन्य सभी ऐप और गेम को प्रतिस्पर्धी नुकसान हो रहा है। गूगल ने कहा कि इन डेवलपर को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया। इसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद दिया गया तीन सप्ताह का समय भी शामिल है। 

गूगल ने कहा कि इसके बाद अब वह यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है, कि उसकी नीतियां सभी पर समान रूप से लागू हों। कंपनी ने कहा कि जरूरी होने पर गूगल प्ले से गैर-अनुपालन वाले ऐप को हटाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़