दिल्ली में रचनात्मकता, रोजगार सृजन के लिए एनीमेशन नीति पर काम जारी

Delhi CM
ANI

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित नीति कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के समर्थन और उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच सहयोग पर केंद्रित होगी।

दिल्ली सरकार एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक्स क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति तैयार कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य शहर की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करना है।

अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर तक नीति के मसौदे को अंतिम रूप देने की योजना है और उसे प्रतिक्रिया के लिए सार्वजनिक कर दिया जाए। इसके बाद नीति को मंजूरी के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एनिमेटेड श्रृंखला कुरुक्षेत्र की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। सरकार भविष्य में भी इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है।

कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास भी, विरासत भी के नजरिये से प्रेरित होकर शहर को एवीसीजी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, कॉमिक्स और गेमिंग) क्षेत्र में वैश्विक कंटेंट केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए काम कर रही है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित नीति कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के समर्थन और उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच सहयोग पर केंद्रित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़