Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी, सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने छोड़ा पद, दो सप्ताह में तीसरी बड़ी एग्जिट

Zomato
creative common
अभिनय आकाश । Nov 18 2022 9:59PM

ज़ोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ दी है। हाल के हफ्तों में खाद्य वितरण प्रमुख से तीसरा हाई-प्रोफाइल एग्जिट है।

कोरोना महामारी के दौर में हुए नुकसान की भरपाई में लगी फूड डिलीवरी एप जोमैटो के लिए अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ज़ोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ दी है। हाल के हफ्तों में खाद्य वितरण प्रमुख से तीसरा हाई-प्रोफाइल एग्जिट है। इससे पहले ज़ोमैटो के नए पहल प्रमुख और पूर्व खाद्य वितरण प्रमुख राहुल गंजू ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था, जबकि इसकी इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा के प्रमुख सिद्धार्थ झावर ने घोषणा की कि उन्होंने एक सप्ताह पहले कंपनी छोड़ दी है। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter से भारतीय कर्मचारियों को चुन-चुन के निकाला! अरबपति बिजनेसमैन ने सफाई में कहा- मेरे पास कोई विकल्प नहीं

गुप्ता 2018 में ज़ोमैटो में खाद्य वितरण के प्रमुख के रूप में शामिल हुए। बाद में उन्हें 2021 में नए व्यवसायों की देखरेख के लिए सह-संस्थापक के रूप में पदोन्नत किया गया, जब राहुल गंजू को खाद्य वितरण का सीईओ बनाया गया। जोमैटो में शामिल होने से पहले, गुप्ता ट्रैवल पोर्टल मेक माइ ट्रिप के मुख्य परिचालन अधिकारी थे। तकनीकी शेयरों की मंदी के बीच, खाद्य वितरण कंपनी को इस साल सार्वजनिक बाजार में नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि बीएसई पर इसकी कीमत 162 रुपये के उच्चतम स्तर से 50 प्रतिशत से अधिक गिर गई है।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने छह महीने की गर्भवती को नौकरी से निकाला, महिला ने उठाया गंभीर कदम

इसके अलावा, इसके खाद्य वितरण व्यवसाय की वृद्धि धीमी हो गई है क्योंकि यह बड़ा हो गया है - तिमाही बिक्री केवल 22 प्रतिशत बढ़ी है, वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 5,410 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में 6,631 करोड़ रुपये हो गई। इसके विपरीत, तिमाही बिक्री 158 बढ़ी FY21 के Q2 से FY22 के Q2 तक प्रतिशत।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़