Zomato ने भारतीय रेलवे के साथ की साझेदारी, 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर होगी फूड डिलीवरी

indian railways
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 14 2024 4:59PM

शुक्रवार, 13 सितंबर को ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुलासा किया कि कंपनी ने आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी की है। उनके हाल ही में नए कोलैबोरेशन की शुरुआत की है। इसके तहत ट्रेनों में फूड डिलीवर का काम किया जाएगा।

रेलवे में सफर करने के दौरान कई लोग ऑनलाइन फूड डिलीवर करवाना पसंद करते है। अब लोगों को सिर्फ ट्रेन के वेज और नॉन वेज ऑप्शन में से ही यात्रियों को चुनना नहीं पड़ेगा। अब जोमैटो से भी ट्रेन में सफर के दौरान डिलीवरी की जा सकेगी। शुक्रवार, 13 सितंबर को ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुलासा किया कि कंपनी ने आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी की है। उनके हाल ही में नए कोलैबोरेशन की शुरुआत की है। इसके तहत ट्रेनों में फूड डिलीवर का काम किया जाएगा।

एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर घोषणा साझा करते हुए, दीपिंदर गोयल ने लिखा, "अपडेट: IRCTC के साथ हमारी साझेदारी की बदौलत अब ज़ोमैटो 100 से ज़्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीधे आपके ट्रेन कोच में खाना पहुंचाता है। हम पहले ही ट्रेनों में 10 लाख ऑर्डर पूरे कर चुके हैं। अपनी अगली यात्रा पर इसे आज़माएँ!" 

इस पर तुरंत ही प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने जानना चाहा, "यह अच्छी बात है। यह देखते हुए कि ट्रेनें आमतौर पर देरी से चलती हैं, ज़ोमैटो इसे कैसे मैनेज करता है? मान लीजिए, मैंने यह सोचकर कुछ ऑर्डर किया कि ट्रेन दोपहर 1 बजे स्टेशन X पर पहुंचेगी, लेकिन वह दोपहर 3 बजे पहुंचती है। क्या डिलीवरी एजेंट इतना लंबा इंतज़ार करता है?"

एक अन्य ने सुझाव दिया, "ट्रेन ऑर्डर के लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि ऐसे कई मामले हो सकते हैं, जिनमें ज़ोमैटो ऑर्डर देने में असमर्थ हो, जैसे ट्रेन लेट हो जाना, डिलीवरी बॉय को कोच न मिल पाना, डिलीवरी बॉय/रेस्तरां में देरी हो जाना।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़