फ्रेगरेंस केमिस्ट बनकर आप महका सकते हैं दूसरों का जीवन

career-as-a-perfumer-in-hindi

एक फ्रेगरेंस केमिस्ट बनने के लिए आप कॉस्मेटिक साइंस या केमिस्टी में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप कॉस्मेटिक साइंस में मास्टर्स डिग्री कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परफ्यूम कोर्स के लिए स्पेशलाइज कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद टेनिंग प्राप्त की जा सकती है।

मौसम या मौका चाहे कोई भी हो, लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। इससे उनके भीतर से एक भीनी−भीनी सी महक आती है। आजकल मार्केट में जिस तरह कॉम्पिटशिन बढ़ता जा रहा है, उसके कारण अलग−अलग ब्रांड्स व प्रॉडक्ट्स में जैसे साबुन, फ्रेशनर, क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स, लान्डी आदि में भी कई तरह की महक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, क्लाइंट्स की पसंद को देखते हुए अधिकतर कंपनियां कुछ नया करने की चाह रखती हैं और इसमें उनकी मदद करते हैं परफ्यूम। अगर आप भी ऑफ बीट कोई करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: योगा टीचर बनकर दूसरों को बना सकते हैं हेल्दी

स्किल्स

एक बेहतरीन परफ्यूमर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके भीतर सूंघने की एक बेहतरीन क्षमता हो। क्योंकि आपका सारा काम और आपकी सफलता एक तरह से आपकी नाक पर ही निर्भर है। इसके अतिरिक्त आपके भीतर दो तरह की स्मेल्स को आपस में मिक्स करके एक नई महक को विकसित करने की क्षमता भी होनी चाहिए। इस क्षेत्र में आपकी अच्छी मेमोरी एक प्लस प्वाइंट है। इस क्षेत्र में करियर देख रहे छात्रों का अपने काम के प्रति जुनून तो होना ही चाहिए, साथ ही उनमें बेहद धैर्य भी होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त आपके भीतर बेहतरीन लेबोरेटरी स्किल्स, नया एक्सपेरिमेंट करने की चाह, टाइम मैनेजमेंट, टीमवर्क, अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स भी होने चाहिए।

क्या होता है काम

एक परफ्यूमर किसी फ्रेगरेंस हाउस के लिए काम करता है। उनका मुख्य काम अलग−अलग प्रॉडक्ट्स के लिए एरोमा फॉर्मूला तैयार करना होता है। वह सिर्फ परफ्यूमम्स के लिए ही फ्रेगरेंस डेवलप नहीं करते, बल्कि अन्य कई तरह के उत्पादों के लिए भी फ्रेगरेंस तैयार किया जाता है। परफ्यूमर अपने काम के दौरान फल, फूल, तेल, लकड़ी और पौधे आदि का इस्तेमाल करते हैं।

योग्यता

एक फ्रेगरेंस केमिस्ट बनने के लिए आप कॉस्मेटिक साइंस या केमिस्टी में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप कॉस्मेटिक साइंस में मास्टर्स डिग्री कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परफ्यूमर कोर्स के लिए स्पेशलाइज कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद टेनिंग प्राप्त की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: जेरीऐट्रिक केयर में तलाश सकते हैं अपने भविष्य की संभावनाएं

संभावनाएं

एक फ्रेगरेंस केमिस्ट के लिए सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। अगर आप एक परफ्यूमर हैं तो आप कई तरह की इंडस्टी जैसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट, बाथ प्रॉडक्ट्स, बॉडी सेंट्स, परफ्यूम हाउसेज आदि में काम की तलाश कर सकते हैं। वैसे इसके अतिरिक्त आप चाय, वाइन इंडस्टी और अरोमा थेरेपी में भी काम कर सकते हैं।


आमदनी

इस क्षेत्र में शुरूआती तौर पर एक फ्रेगरेंस केमिस्ट 20000 से 25000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा लेता है। वहीं अगर आप किसी स्थापित इंस्टीट्यूट से परफ्यूमरी डिग्री प्राप्त करते हैं तो शुरूआती दौर में ही आप 35000 से 40000 प्रतिमाह कमा सकते हैं। वहीं आपका अनुभव बढ़ने के साथ ही आपकी आमदनी भी बढ़ती जाती है। एक अनुभवी फ्रेगरेंस केमिस्ट 50000 से 70000 रूपए कमा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जरा अदब से खाने को करें पेश, फूड स्टाइलिंग में बनाएं अपना कॅरियर

प्रमुख संस्थान

मुंबई यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

फ्रेगरेंस एंड फलेवर डेवलपमेंट सेंटर, उत्तरप्रदेश

द फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून

वीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, मुंबई

वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़