टेटू मेकिंग के क्षेत्र में भी बना सकते हैं कॅरियर
आप भी बतौर टैटू मेकर अपना एक उज्ज्वल भविष्य देख सकते हैं। क्रिएटिव माइंड और मेहनत से इस क्षेत्र में बेहद कम समय में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
वो जमाना लद गया, जब युवा एक नौ से पांच की नौकरी की तलाश में रहते थे। आज का युवा एक ऐसे क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहता है, जहां वह अपने कार्य को न सिर्फ अलग तरीके से अंजाम दे सके, बल्कि उसके कार्य से उसे आत्मसंतुष्टि भी प्राप्त हो। अगर आप भी कुछ अलग हटकर करने की चाह रखते हैं तो बतौर टैटू मेकर अपना एक उज्ज्वल भविष्य देख सकते हैं। क्रिएटिव माइंड और मेहनत से इस क्षेत्र में बेहद कम समय में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। वैसे भी वर्तमान समय में, आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज के बीच जिस प्रकार बॉडी पर टैटू बनवाने का क्रेज देखा जा रहा है, उसे देखते हुए आसानी से कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में बहुत सी संभावनाएं मौजूद हैं।
स्किल व कार्य का स्वरूप
सबसे पहले तो एक टैटू मेकर का कल्पनाशील होना बेहद आवश्यक होता है। चूंकि हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी बॉडी का टैटू न सिर्फ हटकर हो, बल्कि लोगों को अट्रैक्टिव भी लगे। इसलिए आपके कार्य का प्रथम चरण यही होता है कि आप अपने क्लाइंट को उसकी जरूरत के हिसाब से एक बेस्ट टैटू का डिजाइन सजेस्ट करें। इस क्षेत्र में सफलता की चाह रखने वाले छात्रों की डिजाइनिंग में रूचि होनी चाहिए। साथ ही टैटू मेकर को अपने कार्य को अंजाम देने के लिए केमिकल व प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना पड़ता है। वैसे तो अधिकांश टैटू काले रंग से ही बनाए जाते हैं, लेकिन कभी−कभी लाल, नीला, हरा आदि रंगों का भी प्रयोग किया जाता है। इसलिए क्रिएटिविटी के अलावा रंगों और पेंटिंग की बारीकियों की समझ भी होनी चाहिए। तभी आप एक बेहतर टैटू डिजाइन बना पाएंगे। इसके अतिरिक्त एक टैटू मेकर तभी अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर सकता है, जब उसे टैटू बनाते समय उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे नीडल्स आदि की पर्याप्त जानकारी हो। इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको टैटू मेकिंग संबंधी कोर्स करना बेहद आवश्यक होता है। एक टैटू मेकर को अपने काम को बेहद सावधानी व ध्यान लगाकर करना होता है। इसलिए आपका धैर्यवान होने के साथ−साथ एकाग्र होना भी आवश्यक है। वैसे आजकल आकृतियों के अतिरिक्त शरीर पर नाम लिखने का भी काफी चलन है। इसलिए यदि आपको कॉलिग्राफी की भी थोड़ी जानकारी होगी तो यह आपके काम के लिए बेहद अच्छा रहेगा।
योग्यता
इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको टैटू डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा। वैसे इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कोई न्यूनतम डिग्री का प्रावधान नहीं है। किसी भी स्टीम के छात्र 10वीं या 12वीं के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। लगभग सभी टैटू डिजाइन स्टूडियो द्वारा टैटू डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं, जो सर्टिफिकेट या डिप्लोमा स्तर के होते हैं। कोर्स के दौरान रंग, केमिकल, इस्तेमाल में किए जाने वाले पदार्थ, डिजाइनिंग ट्रैंड, नीड्ल्स, उपकरण आदि से संबंधित विभिन्न बातें बताई जाती हैं।
संभावनाएं
जिस प्रकार आजकल टैटू बनवाने का काफी चलन है, उसे देखते हुए एक टैटू मेकर के लिए जॉब्स की कोई कमी नहीं है। ट्रेनिंग के उपरांत प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर, टैटू पार्लर, टैटू डिजाइन स्टूडियो आदि में अवसर पा सकते हैं। अनुभव होने के बाद खुद का टैटू स्टूडियो भी खोला जा सकता है। क्रिएटिविटी और अनुभव के तालमेल से ही इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
प्रमुख संस्थान
केडीजेड टैटूज, नई दिल्ली।
डेविल्ज टैटूज, नई दिल्ली।
ऑल्स टैटू स्टूडियो, मुंबई।
टैटूज बाय माइक, नई दिल्ली।
अन्य न्यूज़