MSTC में मैनेजमेंट ट्रेनी बनने का सुनहरा मौका, 30 नवंबर तक करें आवेदन, सालाना 14 लाख तक का पैकेज

MSTC में मैनेजमेंट ट्रेनी के 14 लाख तक के सालाना पैकेज वाली सरकारी नौकरी का शानदार अवसर, 30 नवंबर 2025 तक आवेदन करें, इंजीनियरिंग, कॉमर्स, मैनेजमेंट सहित विभिन्न डिग्री धारक आवेदन के पात्र।
नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, एमएसटीसी लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी में आवेदन करने की विंडो जल्द ही बंद होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म भरें। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mstcindia.co.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी डेट 30 नवंबर 2025 को खत्म हो रही है। आपको बता दें कि, एमएसटीसी लिमिटेड भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है, जो स्टील मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। इस वैकेंसी के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के पद जनरल कैडर और फाइनेंस कैडर में भरे जाएंगे।
मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए योग्यता क्या चाहिए?
मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.ई./बी.टेक, आईटी, कंप्यूटर साइंस, एमसीए, या ह्यूमैनिटीज, साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, लॉ, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, सीए, एमबीए आदि में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही कंप्यूटर संचालन का ज्ञान भी अनिवार्य रखा गया है। जो उम्मीदवार अपने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय मार्कशीट प्रस्तुत करनी होगी। योग्यता से संबंधित सभी जानकारी उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से देख सकते हैं।
कैसे आवेदन करें?
- आपको बता दें कि, आवेदन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
- फॉर्म फिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mstcindia.co.in पर जाएं।
- इसके बाद ईमेल आई़डी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करें। इसके बाद स्टेप वाइज स्टेप सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भर दें।
- अब आप अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगिरी, पता, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन सभी डिटेल्स को भर दें।
- इसके बाद अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- अब आपको एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी हैं और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए रख सकते हैं।
एप्लिकेशन फीस कितनी है?
इस भर्ती का फॉर्म फिल करने के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वही, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। बता दे कि, इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2025 में हो सकती है।
अन्य न्यूज़












