Noida School: नोएडा के सबसे बेस्ट कम फीस वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल, देखें पूरी लिस्ट

Noida School list
Common Creatives

सभी बच्चों के एग्जाम हो चुके है। अगर आप अपने बच्चे के लिए नोएडा में सबसे बेहतर इंग्लिश और कम फीस वाला स्कूल देख रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे नोएडा के सबसे बेहतरीन स्कूल जहां आप कम फीस में अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं।

अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी है और आप अपने बच्चे के लिए नोएडा में सबसे बेस्ट स्कूल को तलाश रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे नोएडा के सबसे कम फीस वाले इंग्लिश स्कूल। वैसे तो सभी बच्चों का एग्जाम हो चुके है। अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन के लिए परेशान हैं तो आप नोएडा के इन बेस्ट स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं। 

Japyee Public School

जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा सेक्टर 128 में स्थित है। इस स्कूल की फीस की बात करें तो uniapply के अनुसार यहां पर 4000 रुपये मासिक फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के भीतर, एक सुंदर और सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए वातावरण के रूप में बुनियादी ढांचा विशिष्ट और विशाल है।

The Manthan School

मंथन स्कूल, सेक्टर 78 नोएडा में है। यहां पर मासिक फीस 9500 रुपये से शुरू है। मंथन स्कूल भारतीय सोच के साथ अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर आधारित है। यह नोएडा के टॉप स्कूलों में से एक है जो उच्चतम स्तर की शिक्षा प्रदान करने में बेहतरीन हैं। 

Sri Sri Ravishankar Vidya Mandir

श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर (SSRVM) सेक्टर 48 नोएडा में स्थित है। यहां पर 4200 रुपये प्रति माह से फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर है और उनका मानना ​​है कि केवल जानकारी ही शिक्षा नहीं है। यह चीजों को बेहतर ढंग से समझने की हमारी क्षमता है। शिक्षा का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ शिक्षा के अंतर्निहित सद्गुणों का पोषण कर सके, सच्ची बुद्धि प्रदान कर सके।

Modern School (MSN)

मॉर्डन स्कूल, सेक्टर 11 नोएडा में स्थित है। यहां पर 4000 रुपये से मासिक फीस की शुरुआत होती है। अगर आप अपने बच्चे के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल सर्च कर रहे हैं तो यह सबसे नोएडा के बेहतरीन स्कूल में से एक है। 

Rockwood School

रॉकवुड स्कूल, सेक्टर 33 नोएडा में स्थित है। वहीं exyschooling के अनुसार, इस स्कूल की मासिक फीस 5268 रुपये है। इस स्कूल का मिशन है कि छात्रों की अनंत क्षमता का आकलन करके उनका विकास करें और उन्हें आत्मविश्वास और उत्साहपूर्वक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करें।

Marigold Public School

यह स्कूल सेक्टर 19 नोएडा में स्थित है। इसकी मासिक फीस साढ़े तीन हजार से साढ़े चार हजार रुपये फीस है। वहीं यह स्कूल बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान कराता है।

Yadu Public School

यादु पब्लिक स्कूल नोएडा के 73 सेक्टर में मौजूद है। इस स्कूल की मासिक फीस 3970 रुपये से शुरु होती है। वहीं स्कूल का लक्ष्य हरियाली और ऐतिहासिक स्थानों से घिरे आदर्श वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उच्च आदर्शों और मानवता के साथ अगली पीढ़ी को लीडर के रुप में निर्माण करना है।

Raghav Global School

राघव ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 122 नोएडा में स्थित है। यहां की मासिक फीस 2333 रुपये से शुरु होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़