Punjab Anganwadi Bharti 2023: आंगनबाड़ी के कई पदों पर निकली भर्ती, 9 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Punjab Anganwadi
Creative Commons licenses
पंजाब में आंगनबाड़ी में नौकरी करने का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा आंगनबाड़ी के पदों के लिए 17 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब में आंगनबाड़ी में नौकरी करने की इच्छुक महिलाओं के लिए शानदार मौका सामने है। बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा आंगनबाड़ी में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास इन योग्यता को होना जरूरी है। 

वैकेंसी 

आंगनबाड़ी वर्कर (AWWs)- 1016

मिनी आंगनबाड़ी वर्कर- 129

आंगनबाड़ी हेल्पर- 4569

टोटल पद- 5714

आवेदन फीस

- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000/- रुपये

- एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क- 250/- रुपये

- शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500/- रुपये

- ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 200/- रुपये

इसे भी पढ़ें: बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ऐसे बनाएं करियर, मिलेगा शानदार पैकेज

योग्यता

महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा आंगनबाड़ी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। शासन की गाइड लाइन के मुताबिक अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाना होगा। यहां पर उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 9 मार्च है।

अन्य न्यूज़