BSSC LDC Recruitment 2025: बिहार में LDC के 14 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए शानदार मौका

BSSC LDC Recruitment 2025
Creative Commons licenses

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से लोवर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए 21 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से लोवर डिवीजन क्लर्क के 14,921 पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए 21 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर या इस पेज से ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं। वहीं आवेदन के लिए पेमेंट की लास्ट डेट 21 नवंबर है और फॉर्म पूरा करने की लास्ट डेट 24 नवंबर 2025 है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

क्वालिफिकेशन और एज

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।

इसके साथ ही अभ्यर्थियों को हिंदी आशुलेखन/ टाइपिंग/ कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना अनिवार्य है।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 37 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।

वहीं इस भर्ती में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, एससी, एसटी के लिए 42 वर्ष व सभी वर्ग के दिव्यांग कैंडिडेट्स को आयु से अतिरिक्त 10 साल की छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: JIPMER Recruitment 2025: JIPMER में सीनियर रेजिडेंट के 118 पदों पर नौकरी का मौका, 67,700 मिलेगा वेतन

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस 100 रुपए देना होगा। कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले onlinebssc.com पर विजिट करें।

अब भर्ती संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन करें।

फिर लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।

लास्ट में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। वहीं परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट में भाग लेना होगा। एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 40%, पिछड़ा वर्ग को 35.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 32% एवं सभी वर्ग के दिव्यांग कैंडिडेट्स को 32% अंक लाने जरूरी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़