पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में हजारों पद खाली! राजस्थान में निकली सीधी भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म

RSPCB Vacancy 2025
Pixabay

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आवेदन 26 नवंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। आवश्यक योग्यताएं एमएससी/एमएस (रसायन विज्ञान, मृदा विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी) और एम.टेक/एम.ई. (पर्यावरण इंजीनियरिंग) या संबंधित इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक हैं।

राजस्थान में नई भर्ती का ऐलान किया गया है। हाल ही में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार, पॉल्यूशन विभाग वाली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। 

क्या योग्यता चाहिए?

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास फर्स्ट क्लास में एमएससी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें केमिस्ट्री, सॉइल साइंस, एनवायरमेंटल साइंस या माइक्रोबायोलॉजी में से कोई भी विषय शामिल हो। साथ ही उम्मीदवारों ने बीएससी/बीएस साइंस की डिग्री भी पूर्ण की हो।

वहीं, जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर पद के लिए एमटेक/एमई इन एनवायरमेंट इंजीनियरिंग योग्य माना गया है। इसके अलावा बी.ई./बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल, सिविल, एनवायरमेंटल या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

- यहां Recruitment Section संबंधित भर्ती में Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।

- इसके बाद, अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी फिल करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर सकते हैं।

- अब आप रजिस्ट्रेशन संख्या मिलने के बाद लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी को भर दें। 

- इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।

- जब आपका फॉर्म भर जाए, तो आवेदन शुल्क भरें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़