Top Aeronautical Engineering Colleges: यहां देखें एयरनॉटिकल इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज की लिस्ट, मिलेगी अच्छी प्लेसमेंट

अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो आप एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक कर सकते हैं। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक कर आप अपने कॅरियर को संवार सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेस्ट कॉलेजों के बारे में।
12वीं के बाद छात्रों के सामने अपने करियर को लेकर काफी सवाल होते हैं, जिनमें से सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वह किस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएं। ऐसे में यदि आप 12वीं पास करने के बाद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक कर अपने कॅरियर को संवार सकते हैं। बता दें कि इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी सैलरी ऑफर होती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन कॉलेज के बारे में...
आईआईटी कानपुर
जो भी छात्र एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक करना चाहते हैं, तो वह आईआईटी कानपुर से यह कोर्स कर सकते हैं। यहां पर एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड की पढ़ाई सबसे बढ़िया मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें: ONGC Scholarship: मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई में नहीं होगी दिक्कत, उठाएं ONGC Scholarship का लाभ
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक करने के लिए मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी भी काफी बेस्ट कॉलेज है। यहां से छात्रों को प्लेसमेंट का भी अच्छा ऑप्शन मिलता है।
स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स, दिल्ली
बता दें कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक करने के लिए दिल्ली के स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा देश के कई विभिन्न आईआईटी से भी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक किया जा सकता है।
मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक करने के इच्छुक छात्र मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाब इंजीनियरिंग, कॉलेज
चंडीगढ़ में स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्र एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक के लिए यह कॉलेज सबसे बेस्ट माना जाता है।
IISST, तिरुवनंतपुरम
इंस्टीट्यूट इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी को एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक करने वाले छात्रों के लिए बेस्ट माना जाता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आप फीस समेत अन्य कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
IIAE, देहरादून
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक के लिए स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, देहरादून में भी दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़












