गर्मी के मौसम में इस तरह पहनें ट्यूब टॉप, लगेंगी स्टाइलिश

tube top is cool dress in summer

गर्मी के मौसम में इन दिनों ट्यूब टॉप काफी चलन में हैं। मॉडल्स और एक्टेसेस से लेकर आम लड़कियां तक इसे बेहद पसंद कर रही हैं। समर के मौसम में यह कंफर्टेबल होने के साथ−साथ एक स्टाइलिश ऑप्शन भी है।

गर्मी के मौसम में इन दिनों ट्यूब टॉप काफी चलन में हैं। मॉडल्स और एक्टेसेस से लेकर आम लड़कियां तक इसे बेहद पसंद कर रही हैं। समर के मौसम में यह कंफर्टेबल होने के साथ−साथ एक स्टाइलिश ऑप्शन भी है। स्लीवलेस ट्यूब टॉप तो हर लड़की के वार्डरोब में होना ही चाहिए। अगर आप भी इसे पहनना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको इसे पेयरअप करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताते हैं−

ऑफिस लुक

ट्यूब टॉप को स्कर्ट के साथ पहनना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप इसे लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहनना चाहती हैं या शॉर्ट स्कर्ट के साथ। वहीं अगर आप इस ट्यूब टॉप के साथ कॉरपोरेट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसे पैंसिल स्कर्ट के साथ पहनें। वहीं केजुअल लुक में इसे चेक, प्रिटेड स्कर्ट आदि के साथ पहना जा सकता है। इसके अतिरिक्त इसे पेयरअप करते समय कॉम्बिनेशन पर भी ध्यान दें। मसलन, अगर आप मल्टीकलर्ड स्कर्ट पहन रही हैं तो इसके साथ आपका ट्यूब टॉप सॉलिड होना चाहिए।

केजुअल लुक

ट्यूब टॉप को जींस या शॉर्टस के साथ टीमअप करके आप एक स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप साथ में स्टेटमेंट बेल्ट या नेकपीस पहन सकती हैं। एसेसरीज आपके लुक को बेहतर बनाते हैं। चूंकि मौसम गर्मियों का है तो आप ट्यूब टॉप में वाइब्रेंट कलर्स व फलोरल प्रिंट का चयन कर सकती हैं। साथ ही डेनिम के साथ कॉटन ट्यूब टॉप पहनना एक अच्छा विचार है। 

पार्टी लुक

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप ट्यूब टॉप को केजुअल या ऑफिस वियर के रूप में ही पहनें। अगर आप चाहें तो नाइट आउट के दौरान भी इसे पहन सकती हैं। इसके लिए आप ग्लिटरी ट्यूब टॉप का चयन करें। चूंकि बात पार्टी की है तो आप पार्टी के लिए वाइन, रोज गोल्ड, ब्लू, पिंक व पर्पल जैसे कलर के ट्यूब टॉप पहनें। वहीं लोअर वियर में स्कर्ट पहनें। इसके साथ हाई हील्स पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

वर्कआउट लुक

आज के समय में जिम जाते समय भी लोग अपने लुक पर विशेष ध्यान देते हैं। आप भी वर्कआउट लुक के लिए ट्यूब टॉप पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश दिखने के साथ−साथ कंफर्टेबल भी होता है, जिसके कारण इसे एक्सरसाइज के लिए पहना जा सकता है। आप कॉटन ट्यूब टॉप को योगा पैंट्स के साथ टीमअप करें। 

इंडो−वेस्टर्न लुक

अगर आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं, जहां आप मॉडर्न ड्रेस कैरी नहीं कर सकतीं और इंडियन लुक कैरी नहीं करना चाहतीं तो आप इसे साड़ी के साथ पहनें। ट्यूब टॉप को साड़ी के साथ पहनकर आप अपने इंडियन लुक में भी मॉडर्न टच दे सकती हैं।

यह भी है आईडिया

ट्यूब टॉप को यूं तो कई तरीकों से कैरी किया जा सकता है। मसलन, अगर आप ट्यूब टॉप को जींस के साथ पहन रही हैं तो ऊपर समर जैकेट भी पहनी जा सकती है। इसके अतिरिक्त इन्हें पटियाला पैंट, सिगरेट पैंट्स, टाउजर, ब्वॉयफ्रेंड जींस आदि के साथ पहन कर हर दिन अलग लुक क्रिएट करें।

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़