UGC NET Postponed 2024: अगस्त में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा हुई स्थगित
दरअसल, 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई है क्योंकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण परीक्षा को रद्द किया गया है। इसके जगह एनटीए ने नई तारीखों की घोषणा की है। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। इस साल लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
यूजीसी नेट एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी के कारण 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 26 को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड की है।
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की
एनटीए ने पहले कंपलीट यूजीसी नेट परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की थी। तारीखों के अनुसार, कुल 7 पेपर- दर्शनशास्त्र, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली - 26 अगस्त को आयोजित होने वाले थे। बता दें कि पेपर के बाद यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
दो पालियों में होगी एग्जाम
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दो पालियों आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहार 12 बजे तक है और दूसरी पाली का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। वहीं, दर्शनशास्त्र और हिंदी के पेपर सुबह की पाली में आयोजित किए जाएंगे। एनटीए कुल 83 पेपरों के लिए जेआरएफ और अन्य फेलोशिप प्रदान करने के लिए पात्रता परीक्षा अयोजित करेगा।
कब तक चलेगी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक अयोजित की जाएगी। इस साल लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है। यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नबंर और जन्मतिथि दर्ज कराएं।
अन्य न्यूज़