पुलवामा हमले के बड़े बदले के बाद चैन से नहीं सो पाता पाकिस्तान...रात को एयर स्ट्राइक का भय सताता है

Balakot Air Strike

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण हमले की याद करें तो जब गुरुवार 14 फरवरी 2019 को देश-दुनिया में लोग वैलेंटाइन डे मना रहे थे उसी समय दोपहर के 3.30 बजे छुटि्टयां बिता कर वापस लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों पर भीषण हमला किया गया।

आज वैलेंटाइन डे है। प्रेम को समर्पित इस दिन कोई खूनी खेल खेलेगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती लेकिन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ा आतंकवादी हमला कर दिया जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इन जवानों की शहादत का गम आज भी हर भारतीय को है लेकिन इस बात का गर्व भी है कि अपने जवानों पर हुए सबसे बड़े हमले का भारत ने सबसे बड़ा बदला लिया था और देश के दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश दिया था कि 'छेड़ने वालों को हम छोड़ते नहीं हैं'। बालाकोट में भारत की ओर से जो एयर स्ट्राइक की गयी थी, उसका पाकिस्तान के मन में इतना खौफ बैठ गया है कि उसके हुक्मरानों और सेना के आला अफसरों को रात को नींद नहीं आती क्योंकि रात भर एक और एयर स्ट्राइक का भय सताता रहता है।

पुलवामा हमले के दिन क्या हुआ था

पुलवामा में हुए भीषण हमले की याद करें तो जब गुरुवार 14 फरवरी 2019 को देश-दुनिया में लोग वैलेंटाइन डे मना रहे थे उसी समय दोपहर के 3.30 बजे छुटि्टयां बिता कर लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों पर भीषण हमला किया गया। हमले के समय बसों में सवार होकर गाने गाते और एक दूसरे से हँसी मजाक करते हुए जवान श्रीनगर की ओर जा रहे थे कि अचानक एक गाड़ी जवानों के काफिले से जा टकराई और भयंकर धमाके के बाद सड़क पर क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे। यह दृश्य ऐसा था कि कोई भी इसे देख नहीं सकता था। देखा जाये तो कश्मीर में जवानों पर हुआ तीन दशक का ये सबसे बड़ा हमला था। इस हमले से पूरा देश सदमे में आ गया। इस हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी था 20 साल का आदिल अहमद डार जिसकी गाड़ी में लदा था 350 किलो से ज्यादा विस्फोटक। आदिल अहमद डार ने ही अपनी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले की बस से टकरा दिया था। 78 गाड़ियों के काफिले में शामिल इस 5वीं बस से जब आदिल अहमद डार ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी तो बस के और खुद आदिल अहमद डार के परखच्चे उड़ गये। चारों तरफ शवों का ढेर और खून पड़ा हुआ था। टक्कर से हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए जैसे पूरे इलाके में सन्नाटा पैदा हो गया। अन्य वाहनों में सवार जवानों ने जब तक होश संभाला तब तक घटनास्थल का पूरा मंजर बेहद खौफनाक हो चुका था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो चुके थे और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे जोकि अब भी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ विवाद हल हो गया है, यह बात अभी नहीं कही जा सकती

देश गुस्से से उबल रहा था

पुलवामा हमले का दृश्य देखकर पूरा देश भावुक और हमले से आक्रोशित था। देखते ही देखते देशभर में लोग सड़कों पर उतर आये, युवाओं का खून खौलने लगा, सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की, पूरे विश्व ने इस घटना की निंदा की, यही नहीं सीआरपीएफ के जवानों ने भी कई शहरों में कैंडल मार्च निकाला, देश में बढ़ रहे गुस्से को जायज ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि पुलवामा हमले का बदला लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि आतंकवादी बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं और इसकी सजा देने के लिए समय तथा स्थान तय करने का अधिकार सेना को दे दिया गया है। प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूँगा। मोदी सरकार ने एक तरफ सेना को खुली छूट प्रदान की तो दूसरी तरफ पाकिस्तान पर राजनयिक दबाव बढ़ाना भी शुरू कर दिया, पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया गया। खुद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए चेतावनी दी कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है। देशभर की निगाहें सरकार और सेना के कदम पर लगी हुई थीं। उधर एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पुलवामा हमले की जाँच में जुट गये थे। देश में उस समय चूँकि लोकसभा चुनाव होने वाले थे इसलिए विपक्ष ने पुलवामा हमले को खुफिया विफलता बताते हुए मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया था और एकाएक राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन चला था।

हमले के तुरंत बाद शुरू हो गयी थीं धड़ाधड़ मुठभेड़ें

पुलवामा हमले के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली। जैश-ए-मोहम्मद ने आदिल का एक वीडियो भी जारी किया जिससे पता चला कि आदिल काकापोरा का रहने वाला था और एक साल पहले ही जैश में शामिल हुआ था। सुरक्षा बल इस हमले के मास्टरमाइंडों को ठिकाने लगाने में तेजी से जुट गये और पहली सफलता 18 फरवरी को तब मिली जब सेना ने पुलवामा हमले के जिम्‍मेदार जैश-ए-मुहम्‍मद के दो कमांडरों को ढेर कर दिया। मारे गए दोनों कमांडरों की पहचान अब्दुल रशीद गाजी और कामरान के तौर पर की गई। इनमें गाजी तो आतंकवादी अजहर मसूद का रिश्तेदार था। इस कामयाबी के लिए सेना को अपने चार जवानों की शहादत भी देनी पड़ी थी। पुलवामा हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह आतंकवादियों से मुठभेड़ें शुरू हो गयीं और आतंकवादी ठोंके जाने लगे लेकिन इस दौरान हमारे कुछ जवान भी शहीद हुए। सीआरपीएफ के 40 जवानों के क्षत-विक्षत शव जब उनके गांव और घरों में पहुँच रहे थे तो सारा माहौल गमगीन और आक्रोश से भर जा रहा था। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच सरकार पर हमले का बड़ा बदला लेने और 40 के बदले 400 सिर लाने का दबाव बढ़ाया जा रहा था। दूसरी ओर सरकार भी एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी में पूरी तल्लीनता के साथ जुटी हुई थी।

बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर लिया था बदला

आखिरकार फरवरी माह में ही 26 तारीख को वह दिन आ गया जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जब्बा टॉप पर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कैम्पों को तबाह कर दिया। भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में हमले के लिए 12 मिराज-2000 फाइटर जेटों को हमले के लिए भेजा था। 26 फरवरी को तड़के 3.30 बजे 12 मिराज-2000 ने कई एयर बेस से उड़ान भरी थी। ये फाइटर जेट पाकिस्तानी सीमा में घुसे और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाना शुरू कर दिया। रिपोर्टों के मुताबिक आतंकवादियों के ठिकानों पर 5 स्पाइस 2000 बम फेंके गये। इसमें से 4 बम उन भवनों पर गिरे थे, जहां आतंकवादी सो रहे थे। हमला करने के बाद भारतीय वायुसेना के सभी विमान अपने एयरबेस पर सुरक्षित लौट आये। इस हमले के दौरान एक खास बात यह रही कि जब मिराज लड़ाकू विमान आतंकवादियों को जन्नत की सैर पर भेज रहे थे उस समय कुछ मिराज और सुखोई विमान पाकिस्तानी वायुसेना का ध्यान भटकाने में लगे हुए थे।

हवाई हमले से तिलमिला उठा था पाकिस्तान

पाकिस्तान इस हमले से तिलमिला उठा और उसी ने सबसे पहले यह खबर दुनिया को दी कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने उसके क्षेत्र में प्रवेश किया। भीतर से दर्द से कराह रहे पाकिस्तान ने दुनिया को अपने जख्म दिखाने की बजाय कह दिया कि भारतीय विमान खेतों में बम गिराकर चले गये और कुछ पेड़ों को ही नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने सिर्फ भारत के हमले के संबंध में ही झूठ नहीं बोला था। 26 फरवरी को दिन भर अपना जख्म सहलाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी अवाम की नजरों में उठने के लिए 27 फरवरी 2019 को एक और बड़ा झूठ बोला। बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ कर बाहर कर दिया। पाकिस्तान ने झूठ फैलाया कि हमने भारतीय विमान को मार गिराया है और भारतीय वायुसेना के दो लोगों को पकड़ लिया है। जबकि हुआ यह था कि 27 फरवरी को जब पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया तो भारतीय वायुसेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। लेकिन पाकिस्तान ने कह दिया कि हमने तो एफ-16 का इस्तेमाल ही नहीं किया। पर जब भारत ने पाकिस्तान की ओर से अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 के दुरुपयोग के सुबूत दुनिया को सौंपे तो इस्लामाबाद किसी को मुँह दिखाने लायक नहीं बचा।

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन विवाद पर राजनीति ठीक नहीं, किसान हठ छोड़ सरकार से करें बात

अभिनंदन वर्धमान को तुरंत करना पड़ा था रिहा

इसके अलावा 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था और इसको उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पकड़ लिये गये। पाकिस्तानियों ने विंग कमांडर अभिनंदन पर हमला कर दिया और फिर उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया था कि यह नया भारत है, जो ताकतवर है और हर भारतीय की रक्षा करना जानता है। अभिनंदन के मामले में पाकिस्तान दो-चार घंटों के भीतर ही घुटने के बल आ गिरा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में घोषणा कर दी कि हम अभिनंदन को छोड़ देंगे और आखिरकार अभिनंदन को पूरे सम्मान के साथ छोड़ दिया गया। इसे पाकिस्तान की ओर से सद्भावना के प्रयास के तौर पर दर्शाया गया लेकिन हकीकत कुछ और थी जिसका खुलासा पिछले साल हुआ। भारत की ओर से की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में दी। आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए। यही नहीं पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने तो यहां तक कहा था कि भारत के एक और हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था। 

बहरहाल, पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को दो साल हो चुके हैं। भारत ने तत्काल ही इस बड़े हमले का भीषण बदला लिया था। इन दो वर्षों में भारत सैन्य रूप से और ताकतवर हुआ है और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर वहां के हालात को काबू में लाने में सफलता भी मिली है। लेकिन पाकिस्तान है कि मानता नहीं, वह जब-तब सीमा पार से भारत में घुसपैठ करा कर आतंकवाद को बढ़ावा देता रहता है। अब भी सीमा पार कई आतंकी प्रशिक्षण कैम्प चल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान एक बात जान ले कि वह आतंकवादियों को कितना भी प्रशिक्षण दे दे हमारे जवान हर नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़