श्रीलंका का ये खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, बीच मैच से हुए बाहर

Angelo Mathews
Google common license

श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये, वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।

गॉल। श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये और उन्हें मैच में खेल रहे साथी खिलाड़ियों से पृथक रख दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अपनी फिटनेस से टीम के लिये मिसाल बनना चाहती हूं : हरमनप्रीत

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये, वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। बोर्ड ने कहा कि बचे हुए मैच में उनकी जगह खेलने के लिये ओशादा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़