मुझे वो आंसू याद रहेंगे... विराट कोहली के संन्यास पर भावुक हुईं पत्नी अनुष्का शर्मा

Virat Kohli Anushka Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 12 2025 5:49PM

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर के अंत का ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दिया। वहीं कोहली के संन्यास पर हर कोई हैरान है, फिर चाहे वो साथी क्रिकेटर्स हो या फैंस। इसी कड़ी में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कोहली के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार 12 मई का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद मायूसी वाला रहा। क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर के अंत का ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दिया। वहीं कोहली के संन्यास पर हर कोई हैरान है, फिर चाहे वो साथी क्रिकेटर्स हो या फैंस। इसी कड़ी में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कोहली के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, लोग आपके रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए। वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे। आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना सौभाग्य रहा है। मैंने ये सोचा था कि आप सफेद जर्सी में खेलते हुए संन्यास लेंगे, लेकिन आपने अपने दिल की सुनी। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि आपने ये सब कमाया है। 

विराट कोहली पिछले साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए  थे। 5 मैचों की इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार मिली थी। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद अगले 4 मैच में उनका बल्ला नहीं चला था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़