Asia Cup 2025 को लेकर सस्पेंस खत्म, भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! वेन्यू को लेकर भी आई जानकारी सामने

Asia Cup 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 24 2025 6:14PM

दरअसल, ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को होस्ट करने की अपनी सहमति दे दी है। ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को होस्ट करने की अपनी सहमति दे दी है। ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

साथ ही इसका शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद है। ये लगभग तय हो गया है कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

एसीसी की बैठक में 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद ये पुष्टि की गई कि बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करने पर अपनी सहमति दे दी है। बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया। भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है। शेड्यूल पर अभी भी विचार किया जा रहा है।

वहीं बता दें कि, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। दरअसल, ये पहले ही तय हो गया था कि एशिया कप उसी फॉर्मेट पर खेला जाएगा। जिस फॉर्मेट पर अगला विश्व कप होना हो। अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होगा इसी कारण से एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

साथ ही कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 का आगाज 5 सितंबर से हो सकता है और 21 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़