Asia Cup 2025 के लिए ओमान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का किया ऐलान, जतिंदर सिंह को कप्तानी की कमान

Oman Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 26 2025 1:49PM

ओमान ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह को दी गई है। वहीं टीम में कई पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी हैं जिसमें मोहम्मद नदीम और आमिर कलीम का नाम शामिल है।

एशिया कप 2025 के लिए ओमान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह को दी गई है। वहीं टीम में कई पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी हैं जिसमें मोहम्मद नदीम और आमिर कलीम का नाम शामिल है। एशिया कप के लिए अब तक कुल 6 टीमों पाकिस्तान, भारत, हॉगकांग, ओमान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं अब श्रीलंका और यूएई की टीम का ऐलान होना है। 

ओमान के कप्तान 36 साल के जतिंदर मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से हैं। इस क्रिकेटर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 में अपना टी20 डेब्यू किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टी20 करियर ठीक ठाक रहा है। उन्होंने 64 मैचों में24.54 की औसत से 1399 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा ओमान एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम यूएई के खिलाफ 5 सितंबर को दूसरा मैच खेलेगी। वीं 19 सितंबर को तीसरे मुकाबले में उसका सामना भारतीय टीम से होगा। ये दोनों मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होंगे।

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेड्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करुण सोनावले, हसनैन अली शाह, मुहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ, नदीम खान, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़