Asia Cup 2025 को लेकर BCCI का बड़ा कदम, टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं जाएंगे ये खिलाड़ी

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2025 3:52PM

यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है और कुछ दिनों में टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी। लेकिन बीसीसीआई ने इससे पहले एक बड़ा फैसला किया है जिससे कुछ खिलाड़ियों को झटका लग सकता है।

अगले महीने से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है और कुछ दिनों में टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी। लेकिन बीसीसीआई ने इससे पहले एक बड़ा फैसला किया है जिससे कुछ खिलाड़ियों को झटका लग सकता है। 

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जरिए टीम का ऐलान किया था। इसी के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया था। रिजर्व खिलाड़ी इसलिए रखे जाते हैं ताकि मेन टीम में से किसी के चोटिल होने पर इन्हें चुना जाए। ये खिलाड़ी आमतौर पर टीम के साथ ही सफर करते हैं। एशिया कप में बीसीसीआई ने अपनी राह बदली है और रिजर्व खिलाड़ियों को टीम के साथ न भेजने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी। 

एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या रिजर्व खिलाड़ी भी एशिया कप के लिए टीम के लिए साथ सफर करेंगे? तो उन्होंने कहा कि, नहीं स्टैंडबाय खिलाड़ी मेन टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। 

ये फैसला टीम मैनेजमेंट के कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को दर्शाता है। जब रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी तो स्टैंडबाय खिलाड़ियों को दुबई भेज दिया जाएगा। यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। टीम के पास पहले से ही शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी हैं जो ओपनर हैं। अगर इनमें से किसी को चोट लगती है तो ही जायसवाल को मौका मिलेगा। 

कुछ यही हाल प्रसिद्ध कृष्णा का है, जिन्हें तभी मौका मिलेगा जब जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा चोटिल होंगे। वैसे देखा जाए तो भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जबकि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी जानी थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़