इस दिन होगा भारत के नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी होना है टीम की घोषणा

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 10 2025 6:15PM

आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 माई को किया जा सकता है। इसी दिन नए कप्तान के नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, चयन समिति की बैठक के लिए अभी स्थान तय नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करने के लिए एक मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की भी योजना बनाई है।

टीम इंडिया को आने वाले समय में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले बीसीसीआई विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से कथित तौर पर संन्यास लेने के फैसले पर उनसे बातचीत कर सकता है। टीम इंडिया के एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति के इस स्टार बल्लेबाज से मिलने की उम्मीद है जिससे उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में बने रहने के लिए राजी किया जा सके। 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 माई को किया जा सकता है। इसी दिन नए कप्तान के नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, चयन समिति की बैठक के लिए अभी स्थान तय नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करने के लिए एक मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की भी योजना बनाई है। वहीं अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का चयन होने की उम्मीद है। 

बीसीसीआई पहले भी खिलाड़ियों को मनाने में कामयाब रहा है जैसा कि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ किया था कि वे टेस्ट में कप्तानी छोड़ दें। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लने की घोषणा करने से पहले इस प्रभावशाली व्यक्ति के साथ कुछ चर्चा हुई होगी। 

बोर्ड कोहली को मनाने में सफल होगा या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन इस बात की उम्मीद है कि उनसे बात करने के लिए चुना गया व्यक्ति कुछ हद तक उनके फैसले पर प्रभाव डाल सकता है। बोर्ड कोहली की टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की इच्छा के पीछे के कारणों को समझना चाहता है। ये एक ऐसा प्रारूप जिसमें हाल ही में उनका औसत 50 से ज्यादा था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़