Champions trophy 2025: 117 दिन में पाकिस्तान ने तैयार कर दिया क्रिकेट स्टेडियम, अब पीएम करेंगे उद्घाटन

gaddafi stadium
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 7 2025 3:31PM

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि वो उन सभी लोगों का आभार व्यस्त करते हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मैदान के नवीनकरण में योगदान दिया है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉपी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, वहीं टू्र्नामेंट का समापन 9 मार्च को होगा। पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 6 फरवरी को लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के काम पूरा होने की घोषणा कर दी है। ये स्टेडियम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार किया गया है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि वो उन सभी लोगों का आभार व्यस्त करते हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मैदान के नवीनकरण में योगदान दिया है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉपी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, वहीं टू्र्नामेंट का समापन 9 मार्च को होगा। पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। 

अब पाकिस्तान के एक विख्यात मीडिया संस्थान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज नए गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन करने वाले हैं। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा करने वाले हैं। बोर्ड के चेयरमैन ने सभी कर्मियों का धन्यवाद किया है। बताते चलें कि इस उद्घाटन समारोह में अली जफर, आईमा बैग और आरिफ लोहार जैसे नामी सेलिब्रिटी शिरकत करने वाले हैं। दावा किया गया है कि इस स्टेडियम का काम रिकॉर्ड 117 दिनों में पूरा हो गया है। 

लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर 26 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड और 28 फरवरी को अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, कुछ समय पहले रिपोर्ट में खुलासा हुआ था, जिसमें बताया गया कि पीसीबी को 11 फरवरी तक सभी 3 मैदान आईसीसी के हाथों में सौंपने होंगे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़