दृढ़ खेल शैली टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती... प्रधानमंत्री मोदी ने Cheteshwar Pujara को लिखा पत्र

Cheteshwar Pujara with Pm Modi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 31 2025 7:34PM

पीएम मोदी ने हाल ही में रिटायर हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दृढ़ खेल शैली टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती की याद दिलाती थी। बता दें कि, पुजारा ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिटायर हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दृढ़ खेल शैली टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती की याद दिलाती थी। बता दें कि, पुजारा ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

पुजारा को लिखे पत्र में मोदी ने कहा कि, क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के प्रभुत्व वाले युग में आप खेल के लंबे प्रारूप की खूबसूरती की याद दिलाते थे। आपके अदम्य स्वभाव और लंबे समय तक एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का आधार बनाया। वहीं पुजारा ने पीएम के इस पत्र की सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और पीएम का धन्यवाद किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने लिखा कि आपका उत्कृष्ट करियर, विशेष रूप से विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल और दृढ़ संकल्प के पलों से भरा पड़ा है। उदाहरण के लिए खेल प्रेमी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जैसे मौकों को हमेशा याद रखेंगे जब आपने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली ऐतिहासिक सीरीज की जीत की नींव रखी थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़