रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट कमबैक के लिए लगाएंगे आखिरी जोर

Cheteshwar Pujara
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 21 2025 4:39PM

चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी निगाहें एक बार फिर से टेस्ट कमबैक करने पर हैं। जिस कारण अब चेतेश्वर पुजारा ने खुद को रणजी ट्रॉफी के आने वाले सीजन के लिए खुद को उपलब्ध कराया है। वे आखिरी जोर टेस्ट कमबैक के लिए लगाने वाले हैं।

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी निगाहें एक बार फिर से टेस्ट कमबैक करने पर हैं। जिस कारण अब चेतेश्वर पुजारा ने खुद को रणजी ट्रॉफी के आने वाले सीजन के लिए खुद को उपलब्ध कराया है। वे आखिरी जोर टेस्ट कमबैक के लिए लगाने वाले हैं। 

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन यानी एससीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुजारा की उपलब्धता की पुष्टि की। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया। उन्होंने आगाम रणजी सीजन में खेलने के लिए अपन तत्परता का संकेत दिया है। ये निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि उनका अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा। 

भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके दिग्गज चेतेश्वर पुजारा 27 साल के हो चुके हैं। अभी भारतीय टेस्ट टीम के आसपास नहीं है लेकिन उनकी चाहत यही होगी कि वे एक बार फिर से टेस्ट कमबैक कर पाएं। हालांकि, वे घरेलू क्रिकेट में केवल बहु-दिवसीय मैचों में ही खेलते हैं। पुजारा ने पिछले सीजन में सात मैचों में 40.2 की औसत से 402 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। जिसमें सौराष्ट्र की टीम को क्वार्टर फाइनल में गुजरात से हार मिली थी। 

पुजारा जून 2023 में द ओवल में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए उनका आखिरी मैच था।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़