धोनी का धमाल, आखिरी बॉल पर बाउंड्री जड़ दिलाई जीत, MI को CSK ने 3 विकेट से दी मात

 Dhoni
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 21 2022 11:43PM

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीत लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रविंद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर उसे बड़ा झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड पवेलियन लौट गाएं। मिचेल सैंटनर को बल्लेबाजी में ऊपर भेजने के फैसला चेन्नई के काम नहीं आया। डेनियल सैम्स ने सैंटनर को उनादकट के हाथों कैच कराया। जिसके बाद रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने पारी को आगे बढ़ाया। चेन्नई ने अपना तीसरा विकेट 66 रन के स्कोर ओर गंवाया और उथप्पा 30 रन बनाकर उनादकट का शिकार बने। चेन्नई को एक और झटका लगा जब रायुडू को 40 के स्कोर पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हो गया। 15 ओवर के बाद सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद थे और जीत के लिए 53 रनों की दरकार थी। लेकिन कप्तान जडेजा आठ गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए। बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रावो के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। धोनी ने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: चोटिल एडम मिल्ने की जगह मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स में हुए शामिल

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम ने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जो खाता भी नहीं खोल सके। पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा मिड ऑन पर मिशेल सैंटनर को आसान कैच देकर आउट हो गये। फिर पांचवीं गेंद पर चौधरी ने इशान किशन के स्ंटप उखाड़ दिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़