IPL से पहले इन खिलाड़ियों की थी चर्चा, अब साबित हो रहे फ्लॉप, जो ऑक्शन में बिक नहीं पाया था, वह छाया

rituraj
अंकित सिंह । Apr 4 2022 1:07PM

ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछली तीन पारियों में शून्य, 1 और 1 रन बनाए हैं। इसका मतलब साफ है कि ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो सका है। ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था। इस बार वेंकटेश अय्यर की भी खूब चर्चा रही।

आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। आईपीएल के शुरुआती मुकाबले खेले गए हैं जिसमें फिलहाल राजस्थान का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने भी अच्छे खेल दिखाए हैं। इन सब के बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो आईपीएल शुरू होने से पहले काफी सुर्खियों में थे। माना जा रहा था कि इस बार के आईपीएल में वह काफी रन बनाएंगे। हालांकि अब तक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2021 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड पिछली तीन पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं। ऋतुराज गायकवाड ने 2021 में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल किया था। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 खेलने वापस आया दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, केकेआर को मिला जीत का हथियार

इस बार के आईपीएल में देखें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछली तीन पारियों में शून्य, 1 और 1 रन बनाए हैं। इसका मतलब साफ है कि ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो सका है। ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था। इस बार वेंकटेश अय्यर की भी खूब चर्चा रही। वेंकटेश अय्यर ने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। लेकिन अब तक केकेआर ने जो तीन मुकाबले खेले हैं उसमें वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वेंकटेश अय्यर ने अब तक के मुकाबलों में ना गेंद और ना ही बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन किया है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 Preview | 'दीपक चाहर' की खल रही कमी, कप्तानी के दबाव में जडेजा का बल्ला सोया! CSK की शर्मनाक हार, SRH vs LSG की होगी टक्कर

दूसरी ओर आईपीएल के शुरुआती ऑक्शन में नहीं बिकने वाले उमेश यादव ने शानदार प्रश्न किया है। शुरुआती ऑक्शन में उमेश यादव को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। बाद में कोलकाता की टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया। फिलहाल उमेश यादव तीन मैचों में 8 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं। इसके अलावा इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले ईशान किशन ने का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। ईशान किशन ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और 135 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़