Asia Cup 2025 | एशिया कप फाइनल में 'हाथ न मिलाने' पर पाक कप्तान Salman Agha भड़के, बोले- भारत ने खेल भावना का अपमान किया

Suryakumar
ANI
रेनू तिवारी । Sep 29 2025 12:18PM

एशिया कप फाइनल में भारत के पाकिस्तान से हाथ न मिलाने और ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने इसे क्रिकेट का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार खेल भावना के विपरीत है और युवा प्रशंसकों के लिए गलत मिसाल पेश करता है, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार, विजेताओं को ट्रॉफी नहीं दी गई! भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पाँच विकेट की जीत के बाद दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मची अफरा-तफरी ने उस खेल में एक काला अध्याय लिख दिया है जिसे कभी सज्जनों का खेल कहा जाता था। ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान से खेलते हुए हाथ नहीं मिलाने की भारतीय टीम की नीति खेल के प्रति अपमानजनक थी और क्रिकेटरों को रोलमॉडल मानने वाले युवा प्रशंसकों के सामने खेलभावना की अच्छी मिसाल पेश नहीं करती।

सलमान आगा ने एशिया कप के दौरान भारत के निराशाजनक व्यवहार की आलोचना की

फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगा ने कहा, "भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया वह बेहद निराशाजनक है। हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे, बल्कि क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। अच्छी टीमें ऐसा नहीं करतीं जैसा उन्होंने आज किया [मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार करना]। 

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता

भारत ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता। पाकिस्तानी कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ भारत ने टूर्नामेंट में जो किया, वह काफी निराशाजनक है। हाथ नहीं मिलाकर उन्होंने हमारा नहीं, क्रिकेट का अपमान किया है। अच्छी टीमें ऐसा नहीं करती जो उन्होंने किया।’’

सूर्यकुमार ने क्रिकेट का अपमान किया 

सलमान ने कहा ,‘‘ हम खुद से ट्रॉफी के साथ फोटो शूट के लिये गए क्योंकि हम अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहते थे। हम वहां खड़े रहे और अपने पदक लिये। मैं कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहता लेकिन उनका बर्ताव काफी अपमानजनक था।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि सूर्यकुमार का सार्वजनिक तौर पर और निजी तौर पर बर्ताव अलग था। उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में निजी तौर पर उसने मुझसे हाथ मिलाया। इसके बाद रैफरी की सुनवाई के दौरान भी। लेकिन दुनिया और कैमरों के सामने वे हाथ नहीं मिलाते।’’

सलमान ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि उन्हें जो निर्देश मिले हैं, वे उसी का पालन कर रहे होंगे। लेकिन उसे तय करना होता तो वह मुझसे हाथ मिलाता।’’ ट्रॉफी साथ ले जाने से पहले पुरस्कार वितरण मंच पर खड़े होने के एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को ट्रॉफी इसलिये नहीं दी गई क्योंकि वे पीसीबी प्रमुख से लेना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा ,‘‘ जो कुछ भी आज हुआ वह पहले के तमाम घटनाक्रम का नतीजा था। एसीसी अध्यक्ष ही विजेता को ट्रॉफी देते हैं। अगर आप उनसे ट्रॉफी लेना नहीं चाहते तो आपको कैसे मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इन चीजों पर रोक लगनी चाहिये। सलमान ने कहा ,‘‘ मैने पहली बार ऐसा देखा है। टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, बहुत खराब था। उम्मीद है कि कभी न कभी इस पर रोक लगेगी क्योंकि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पाकिस्तान का कप्तान ही नहीं , क्रिकेट का प्रशंसक भी हूं। अगर भारत या पाकिस्तान में कोई बच्चा क्रिकेट देख रहा है तो हम उन्हें सही संदेश नहीं दे रहे। लोग हमे रोलमॉडल मानते हैं लेकिन अगर हम ऐसे बर्ताव करेंगे तो हम उन्हें प्रेरित नहीं कर रहे।

आपको मुझसे नहीं बल्कि इसके लिये जिम्मेदार लोगों (भारत) से पूछना चाहिये। प्रेस कांफ्रेंस के आखिर में सलमान ने दावा किया कि पाकिस्तानी टीम की पूरी मैच फीस आपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को जायेगी। एशिया कप अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला क्रिकेट मुकाबला था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़