इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान, England महिला क्रिकेटरों को मिलेगी पुरुषों के समान मैच फीस

England women’s team will receive equal match fees their male counterparts
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 30 2023 8:16PM

ईसीबी ने अपने देश की महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को पुरुषों के समान में फीस देने का फैसला किया है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने देश की महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को पुरुषों के समान में फीस देने का फैसला किया है। इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच वेतन के अंतर को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की सिफारिश ‘इंडिपेंडेंट कमीशन फॉर इक्विटी इन क्रिकेट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में की थी।

दो महीने पहले प्रकाशित की गई इस रिपोर्ट में इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच भेदभाव को उजागर किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्लैंड के पुरुष खिलाड़ियों को सीमित ओवरों के मैच के लिए जितना वेतन मिलता है महिला खिलाड़ियों को उसका केवल 20.6प्रतिशत वेतन ही मिलता है।

ईसीबी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ इस सप्ताह से शुरू होने वाली टी-20 श्रृंखला में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गाउल्ड ने कहा,‘‘ हम सभी चाहते हैं कि क्रिकेट महिला खिलाड़ियों की पहली पसंद बने।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़