ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने दिया इस्तीफा

Chris Silverwood

एशेज में हार के बाद इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘ क्रिस ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया।

लंदन।एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘ पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैने टीम के साथ अपने समय का पूरा मजा लिया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं। अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और कैरियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा।’’ अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अंतरिम कोच की नियुक्ति की जायेगी।

इसे भी पढ़ें: IPL में दूसरे सबसे महंगे यह खिलाड़ी नहीं खेलेंगे लीग, RCB ने 15 करोड़ में खरीदा था

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘ क्रिस ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर पहुंची। टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में जीत दर्ज की। उनके योगदान के लिये आभार।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़